1.वैक्यूम क्लीनर बेचने वाले सेल्समैन ने दरवाजा खटखटाया
एक महिला ने दरवाजा खोला पर इससे पहले कि मुहँ खोलती...
सेल्समैन तेजी से घर में घुसा और #गोबर का थैला घर के कारपेट पर खाली कर दिया।
सेल्समैन-"मैडम,
हमारी कम्पनी ने सबसे शानदार वैक्यूम क्लीनर बनाया है।
अगर मैं अपने शक्तिशाली वैक्यूम क्लीनर से अगले 3 मिनट में इस गोबर को साफ नहीं कर पाया तो मैं इसे खुद #खा जाऊँगा।"
महिला-" क्या तुम इसके साथ चिली साँस लेना पसन्द करोगे?"
सेल्समैन-"क्यूँ मैडम ??"
महिला-"क्योंकि घर में #बिजली नहीं है!!"
2.एक बार एक जाट ताऊ प्लेन से 
लन्दन जा रहा था,
बगल में एक अंग्रेज बैठा हुआ था !
--
जाट ने अंग्रेज से पूछा - "आप क्या करते हो ?
अंग्रेज - मैं एक साईंटिस्ट हूँ... और आप ?
जाट - मैं मास्टर हूँ !
--
अंग्रेज - "WoW teacher क्या हम किसी टॉपिक पर बात कर सकते हैं ?"
जाट - "बिलकुल ,
--
अंग्रेज - "अच्छा, तुम मुझे GST के बारे में कुछ बताओ ?
--
जाट ये सुनकर चुप रह गया !
--
अंग्रेज - (व्यंग से) "ओह ~ तो तुम नहीं जानते ?"
जाट - "जानता तो हूँ लेकिन तु पहले मेरे एक सवाल का जवाब दो"
अंग्रेज - "hmmm~ पूछो .?
--
जाट - "मंदिर में भी घंटा होता है और चर्च में भी घंटा होता है, तो फिर
चर्च का घंटा मंदिर के घंटे से बड़ा क्यों होता है ?
अंग्रेज कुछ देर सोचता
रहा फिर बोला - "मैं नहीं जानता"
जाट ने एक दिया खीच के कान के निचे और बोला "अबे साले .. पता तनै घंटे का भी ना है और
बात GST की करै है !!
3.बड़ी बहु BSNL ,
शांत स्वभाव , हमेशा घूंघट ओढे रहती थी
( No network problem).
बाद में दूसरी बहुएं आईं ,
सुंदर लालपरी सी Airtel ...
और दुनिया बदल देने वाली
modern बहु Idea आई ।
गोरी-चिट्टी विदेशी मेम Vodafone भी आई बहु बनकर ।
जैसे तैसे सब अपने अपने पत्नीधर्म निभा रही थी .......
कहां से ये लटके झटके दिखाती , बलखाती,सबके 
होश उड़ाती Jio आ गई,
जो सौतन बनकर सारी 
बहुओं का जीना हराम कर रही है