आयुर्वेद में जड़ी बुटी,मसाले और अन्य प्रकार के रोजमर्रा में इस्तमाल में आनेवाली खद्यान का उपयोग कर के,विज वीघलन,गुप्त रोग,धतू में कमी,जैसी समस्या का समाधान होता आया है और आगे होता रहेगा।आज हम लोग यौन क्षमता को कैसे घर ने रोजान उपयोग में आनेवाली खाद्य पदार्थ से समस्या को दूर करने में सफल हो।
दूध
दूध के बारे में कैन नहीं जनता,आज सबसे ज्यादा लोग दूध का इस्तमाल करते है।परन्तु क्या आप दूध के गुण के बारे में जानते है,यदि कोई व्यक्ति रोजाना दूध में घी,थोड़ा केसर और इलाइची डाल के सेवन करता है तो आप को इससे बहुत लाभ मिलेगा।दूध में बहुत प्रकार के विटामिन मिलते है जो शरीर के शक्ति के लिए जरूरी है।
आंवला
आंवला भी लगभग सभी के घर में मिल जायेगा।क्या आप ने आंवले के फायदे के बारे में जानते हैं?इसके अंदर भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाई जाती हैं,जो शरीर के जवान रखने में मददगार साबित होता है।इसके अलावा इसमें एंटीफ्लेमेट्री और रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ने के तत्व भरपूर मात्रा में पाया जाता है।जो शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत लाभकारी होता है,इसका लाभ यौन शक्ति बढ़ाने में मदद मिलती हैं।
चमनप्राश के लाभ
चमन प्राश 108 आयुर्वेद के जड़ी बूटियों से निर्मित किया जाता है।यदि कोई व्यक्ति इसका सेवन रोजाना सुबह उठकर खाली पेट करता है इसका लाभ बहुत अच्छा प्राप्त होता है।
बेरोजगार नौकरी से परेशान हो तो सरकार ने आपके लिए 45000 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, 8th/10th पास करे आवेदन, यहाँ क्लिक करें
