विभाग ने  विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है ,भर्ती  के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभियार्थी की नयूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए

हम आपको भर्ती  की रिक्ति विवरण ,आवेदन फीस ,प्रवेश पत्र ,परीक्षा तिथि और इंटरव्यू की पुरी जानकारी देंगे।
 य जिसपर योग्य अभियार्थी लास्ट डेट से पहले आवेदन कर सकते है |

 शैक्षणिक योग्यता:-

  • शैक्षणिक योग्यता :-  इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभियार्थी को आठवी/दसवी पास होना अनिवार्य है।
  • आयु सीमा :-  इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभियार्थी की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए |
  • चयन प्रक्रिया - उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानदंड परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा आधार पर किया जाएगा।
  • आयु में छुट :- आयु में छूट की अधिक जानकरी के लिए विज्ञप्ति पढ़े
  • राष्ट्रीयता - भारतीय
आवेदन शुल्क :-

  1.  आवेदन शुल्क :- इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयोग ने आवेदन शुल्क निर्धारित किया है | आवेदन शुल्क का भुगतान निम्न माध्यमों से किया जा सकता है
  1. ऑनलाइन-डेबिड कार्ड/क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंक के द्वारा
  2. ऑफलाइन-ई-चालान का उपयोग करके आवेदन शुल्क जमा किया जा सकता है।

वेतनमान – नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी –
  • Post 1 – ₹9,300-₹34,800 /- एवं ₹4,600 /- Grade Pay
  • Post 2,3 – ₹5,200-₹20,200 /- एवं ₹2,400 /- Grade Pay
  • Post 4 – ₹5,200-₹20,200 /- एवं ₹1,800 /- Grade Pay


                          आवेदन कैसे करें : यहाँ क्लिक करें 


अगर आप भी इन पदों पर नौकरी करना चाहते है तो आवेदन कर सकते है, इसके लिए पोस्ट को जरूर लाइक करे और अपनी योग्यता कमेंट बॉक्स में लिखे,