क्रिकेट के महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई 2019 को होने वाला है जहां दुनिया के 10 टॉप क्रिकेट टीमें वर्ल्ड को पाने के लिए एक दूसरे के साथ मुकाबला करते हुए नजर आएगी इसके लिए हाल ही में सभी क्रिकेट टीमों का चयन किया जा चूका भारत की और से कप्तानी का भार **** को दिया गया है
Give the correct answer for below question
Question type : Gk
Use for : Govt exam
Question : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में कौन भारतीय टीम का कप्तान होगा ? ?
Select Ans. :
- a) सौरभ गांगुली
- b) विराट कोहली
- c) रोहित शर्मा
- d)महेंद्र सिंह धोनी
Next : –
Description :
जो भारतीय टीम के लिए काफी समय से बेहतर पर्दशन करते हुए आ रहे है वर्ल्ड में सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है भारत के ग्रुप में बांग्लादेश , साउथ अफ्रीका , ऑस्ट्रेलिया ,न्यूजीलैंड होगी सभी क्रिकेट फैन्स को **** से उम्मीद होगी की 1983 कपिल देव और साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की तरह देश के लिए 2019 का वर्ल्ड कप जीतकर भारत लाए |
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के पहले ऐसे खिलाड़ी है जिनके नाम वर्ल्ड में सबसे अधिक शतक मारने का रिकार्ड है।
2019 वर्ल्ड कप रोहित शर्मा के शतक
- साउथ अफ्रिका – 122 रन
- पाकिस्तान – 140 रन
- इंग्लैंड – 102 रन
- बांग्लादेश – 104 रन
- श्रीलंका – 103
वर्ल्ड में इससे पहले श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा के नाम यह रिकार्ड था। कुमार संगकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में 4 शतक लगाए थें। 2019 में 5 शतको के साथ रोहित शर्मा ने वर्ल्डकप में सर्वाअधिक शतको का रिकार्ड अपने नाम कर लिया।
