इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक लोग उन्हें स्ट्रगल का ताना देकर ट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'इसने घास से ज्यादा स्ट्रगल किया है'

. दूसरे ने लिखा- 'खेत में क्या कर रही हो?'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दीदी को खुद पैदल चल के खेती बाड़ी करना पड़ा. बहुत स्ट्रगल किया है'. एक और यूजर ने लिखा 'स्ट्रगलिंग ऑन नेक्स्ट लेवल'.



बता दें कि कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान नेपोटिज्म के तानों से परेशान अनन्या पांडे ने खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि 'स्टार किड्स की अपनी स्ट्रगल्स होती हैं. मेरे पापा ने कभी धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में काम नहीं किया कभी कॉफी विद करण में नहीं गए

. मैं हमेशा से ही एक्टर बनना चाहती थी'. इस पर बगल में ही बैठे अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने अनन्या को सपोर्ट करते हुए कहा था कि 'जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां से इनके स्ट्रगल शुरू होते हैं'. बस इसी इंटरव्यू के बाद से 'स्ट्रगल' वाले बयान को लेकर अनन्या पांडे ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं.