सोशल मीडिया जितना लोगों के नजदीक आ रहा है उतना ही इस पर क्राइम बढ रहे है। ताज़ा मामला अल्जीरिया में सामने आया है। यहां एक आदमी ने छोटे से बच्चे को करीब 150 फ़ीट ऊपर बिल्डिंग की खिड़की से नीचे लटका दिया। यह शख्स अपने फेसबुक अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स चाहता था। इसके लिए इसने इस घटना को अंजाम दिया है।

फेसबुक लाइव के यूजर्स के कारण बची बच्चे की जान :

बता दें फेसबुक लाइव के यूजर्स ने जब यह घटना लाइव देखी तो वो सकते में आ गए। उन्होंने एक बच्चे को बिल्डिंग की खिड़की में से हवा में लटके हुए देखा। इस वीडियो के नीचे कैप्शन में शख्स ने लिखा कि अगर इस पोस्ट पर एक हजार लाइक नहीं आए तो वो इस बच्चे को खिड़की से नीचे फेंक देगा।

घटना के बाद लोगों ने इस वीडियो को खूब शेयर किया। अल्जीरिया के बाब इज्जूर में रहने वाले इस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

लेकिन पकड़े जाने के बाद शख्स ने जान को खतरे में डालने की बात से इनकार किया। उसने कहा कि ये तस्वीर बालकनी की है जहां पर सुरक्षित ग्रिल लगी हुई थी, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स ने एडिट करके पोस्ट किया है।

बहरहाल, अदालत ने उसे 2 साल की सजा सुनाई है।