ये हैरान कर देने वाला मामला तमिलनाडु के कोयंबटूर से सामने आया है जहाँ मुस्तफा नाम के एक शख्स को दांत में दर्द होने के बाद वो इसकी दवा लेने पास की दवा दुकान में गया.
वहां से वह दवा लेकर आया और घर में उसे खाने लगा. उसी दौरान उसे टेबलेट में घातु का तार मिला जिसे देखकर वो दंग रह गया.

मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक बताते चले मुस्तफा उस टैबलेट को लेकर तुरंत दुकानदार के पास गया और उसे वापस कर इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी. अब मुस्तफा रोगियों के साथ दवा के नाम पर हो रहे इस खिलवाड़ के खिलाफ शिकायत और कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं. ये मामला बेहद चौका देने वाला है.
0 Comments