डॉक्टर की सलाह से उन्हें उनकी मां और उनके "पल्लू" याद आ गया। 77 के अमिताभ ने डॉक्टर के यहां से लौटने के बाद ट्विटर पर एक इमोशनल नोट पोस्ट किया।



उन्होंने लिखा, '' बायीं आंख फड़कने लगी, सुना था बचपन में अशुभ होता है, गए दिखाने डॉक्टर को, तो निकला ये काला धब्बा आंख के अंदर, डॉक्टर बोला कुछ नहीं है, उम्र की वजह से, जो सफ़ेद हिस्सा आंख का होता है, वो घिस गया है। जैसे बचपन में मां अपने पल्लू को गोल बनाकर, फूंक मारकर, गरम करके आंख में लगा देतीं थी, वैसा करो, सब ठीक हो जाएगा।



उन्होंने आगे लिखा, "मां तो हैं नहीं अब, बिजली से रुमाल को गरम करके लगा लिया है। पर बात कुछ बनी नहीं ! मां का पल्लू , मां का पल्लू होता है!!"



अमिताभ की मां तेजस्वी बच्चन का दिसंबर 2007 में निधन हो गया था। बिग-बी के फैंस को उनके स्वास्थ्य की चिंता रहती है। इस पोस्ट के बाद कुछ लोगों ने रेस्ट करने की सलाह दी। कई यूजर्स ने उन्हें होम्योपैथी दवाएं लेने का सुझाव दिया।