शास्त्रों में प्रत्येक कर्मकांड के लिए एक विधि सुनिश्चित की गई है जिसमें प्रत्येक ईश्वरीय शक्ति के लिए एक निश्चित पूजा-नियम है। सुखी और आर्थिक रूप से संपन्न जीवन की कामना हेतु की गई पूजा में इन सात चीजों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। ऐसा करने से आपका जीवन सुखमय होगा और आपकी अच्छे दिन की कामना पूरी होगी। पूजा में रखें इन सात चीजों का ध्यान..


पूर्व दिशा या ईशान कोण में एक चौकी रखें। चौकी पर लाल या गुलाबी वस्त्र बिछाएं।

पहले गणेश जी की मूर्ति रखें, फिर उनके दाहिने और लक्ष्मी जी को रखें।

आसान पर बैठें और अपने चारों और जल छिड़क लें।

इसके बाद संकल्प लेकर पूजा आरम्भ करें। एक मुखी घी का दीपक जलाएं।

फिर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को फूल और मिठाइयां अर्पित करें।

इसके बाद पहले भगवान गणेश फिर मां लक्ष्मी के मन्त्रों का जाप करें।

अंत में आरती करें और शंख ध्वनि करें।