प्यार चीज ही ऐसी है, जहां ख्वाहिशोंं से ही दिन की शुरूआत होती है तो ख्वाहिशों से ही रात हो जाती है। हर दिन एक नई नई ख्वाहिशे इस रिश्ते में देखने को मिलती है। हर कपल अपनी लव स्टोरी को सबसे अच्छी लव स्टोरी बनाना चाहता है। अब इस रिश्ते की कमान यूं तो दोनों के हाथों में होती है, लेकिन लड़कियां इस रिश्ते को लेकर ज्यादा ही सीरियस होती है। लड़कियों की आदत होती है कि वो जिस भी रिलेशन में रहे वो उसे खूबसूरत बनाने के पीछे कोई कसर नहीं छोड़ती है। इतना ही नहीं, रिश्ते को खूबसूरत बनाने के लिए लड़कियां अक्सर यह भी चाहती है कि उनका पार्टनर भी खूब साथ दें।
लेकिन अमेरिका के लुईजियाना में ऐसी घटना हुई जिसने लोगो ने रौंगटे खड़े कर दिए. बता दे यहाँ पानी के अंदर गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने वाले एक बॉयफ्रेंड की डूबकर मौत हो गई. अमेरिका के लुईजियाना के रहने वाले कपल तंजानिया में छुट्टी मनाने गए थे जिस दौरान हादसा हुआ. गर्लफ्रेंड केनेशा एन्टोइन ने फेसबुक पर घटना के बारे में लिखा और वीडियो शेयर किया.
प्रेमिका केनेशा ने कैप्शन में लिखा- ‘बॉयफ्रेंड स्टीवन वीबर ने अंडरवाटर मुझे शादी शादी के प्रोपोस किया था . स्टीवन के खूबसूरत दिल को बयां करने के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं.’ गर्लफ्रेंड ने स्टीवन के बारे में लिखा- तुम गहरे पानी से कभी बाहर नहीं आए, तुमने शादी के प्रस्ताव पर मेरा जवाब भी नहीं सुना. हां, हां! लाखों बार! हां, मैं तुमसे शादी करूंगी.
प्रेमिका द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि उनका बॉयफ्रेंड पानी के भीतर एक पेपर दिखाता है जिस पर हाथ से लिखा हुआ है. बॉयफ्रेंड स्टीवन वीबर ने केनेशा को दिखाने के लिए पेपर पर शादी का प्रस्ताव लिखा था.
स्टीवन केनेशा के लिए अंडरवाटर ही एक रिंग भी ले गए थे. उन्होंने पानी के भीतर ही रिंग भी दिखाने की कोशिश की. केनेशा ने लिखा- ‘तुम परफेक्ट प्रेमी थे. मैं तुम्हें अगली जिंदगी में तलाश लूंगी और शादी करूंगी. फिर अगले जन्म और फिर अगले जन्म.’ देखें
0 Comments