ये हैरान कर देने वाला मामला स्पेन के मैड्रिड से सामने आया  है यहाँ एक ऐसा हादसा हुआ जिसे  देखकर हर कोई हैरान है. बता दे यहाँ रेलवे स्टेशन पर एक महिला अपने मोबाइल फोन की वजह से पटरी पर गिर गई और सामने से ट्रेन आ गई. इस दर्दनाक घटना का वीडियो को 24 अक्टूबर को मेट्रो दे मैड्रिड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वायरल वीडियो में आप देखा सकते है  है कि महिला मोबाइल पर बिजी है और चलते हुए वो पटरियों पर गिर गई. उसी वक्त ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ गई.

जानकारी के लिए बता दे कि ये घटना उत्तरी मैड्रिड के एस्ट्रेचो स्टेशन में हुई. सोशल मीडिया पर वीडियो में देखा जा सकता है कि आस-पास मौजूद लोग महिला के पास पहुंचे और उतने में ही ट्रेन आ गई. उतने में ही वीडियो ख़त्म हो गया, जिससे साफ नहीं हो पाया कि आखिर महिला के साथ हुआ क्या. सीबीएस न्यूज के मुताबिक, मेट्रो दे मैड्रिड ने कहा कि घटना में महिला गंभीर रूप से घायल नहीं हुई है.


Metro de Madrid

@metro_madrid
⚠ Por tu seguridad, levanta la vista del móvil cuando vayas caminando por el andén.#ViajaSeguro #ViajaEnMetro

Embedded video
521
4:06 PM - Oct 24, 2019
Twitter Ads info and privacy
530 people are talking about this
वीडियो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ”इस मामले में, कुछ भी नहीं हुआ. यात्री ठीक है.” इस वीडियो के अब तक 30 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. लोग महिला की खूब आलोचना कर रहे हैं और उनको लोग खरी-खोटी सुनाई. एक यात्री ने लिखा, ”अपनी सुरक्षा के लिए, प्लेटफ़ॉर्म पर चलने के दौरान