https://ift.tt/2tCaoXB

भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज में 2-1 के अंतर से जीत हासिल की है। इस सीरीज के तीसरे मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और कप्तान विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत को अंतिम वनडे में जीत के लिए 287 रन की आवश्यकता थी।

इस लक्ष्य को टीम ने 15 गेंद पहले ही हासिल कर लिया। भारत के लिए इस वनडे सीरीज के तीनों मैच में केएल राहुल ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई। दरअसल पहले वनडे में बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत को सर में चोट लग गई थी।
उसके बाद से राहुल को विकेटकीपर की जिम्मेदारी मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी आगामी मैचों के लिए केएल राहुल के साथ ही आगे बढ़ने का संकेत दिया है।
हालांकि भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर की राय इससे अलग है।
गावस्कर ने आज तक चैनल के शो में कहा कि वो अब भी ऋषभ पंत को ही विकेटकीपर के रूप में देखना चाहते हैं।
गावस्कर के अनुसार पंत को ही आगे भी विकेटकीपर के रोल में खिलाना चाहिए, और राहुल को बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज खिलाया जा सकता है।