श्रीलंका से टी-20 श्रृंखला जीतने के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला खेलने के लिए मुंबई पहुँच चुकी है. जहाँ 3 वनडे मैचों की इस श्रृंखला का पहला मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन मीडिया से मुखातिब हुए. जहां उन्होंने कई अहम सवालों के जवाब दिए. आइए जानते हैं इस इंटरव्यू के बारे में..
केन रिचर्डसन ने कहा-ऑस्ट्रेलिया के मैदानों की तुलना में इंडिया के मैदान में थोड़े छोटे होते हैं यहां पर गेंद गलत जाने पर सीधे बाहर जाती है आपको सही लाइन और लेंथ पर और अपने आप पर विश्वास रखकर गेंदबाजी करनी चाहिए।
रिचर्डसन ने आगे कहा मुझे ऐसा लगता है कि घरेलू टीम हमेशा से प्रबल दावेदार होती है। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि एरोन फिंच ने कहा है कि किसी भी टीम ने यहां पर लगातार भारत में श्रृंखलाएं नहीं जीती है तो हमारे लिए यह काफी मुश्किल होने वाला है। आपको बता दें कि पिछले साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। जिसमें 0-2 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वापसी करते हुए श्रृंखला को 3-2 से अपने नाम कर लिया था।