ये रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला अमेरिका के टेक्‍सास से सामने आया है. जहाँ एक  एक 10 साल की बच्‍ची की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के लिए बता दे बीते सोमवार की सुबह अस्‍पताल में इस बच्‍ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी. लेकिन मौत की वजह जानकर आप डर जाएंगे. यह बच्‍ची एक हफ्ते पहले स्विमिंग के लिए गई थी. नदी में स्विमिंग करते समय इसके दिमाग में एक ऐसी अमीबा दाखिल हो गया जिसने इस मासूम बच्‍ची की जान ले ली। अमेरिका में इस घटना ने सनसनी मचाकर रख दी है. लिली की मौत के बाद से डॉक्‍टरों ने लोगों को निर्देश दिए हैं कि स्विमिंग करते हुए, उन्‍हें किन बातों का ध्‍यान रखना है.


जानकारी के लिए बता दे इस बच्‍ची का नाम लिली मे एवांट है। स्विमिंग के दौरान दिमाग में घुसे अमीबा ने लिली का 75 प्रतिशत दिमाग खा डाला था। लिली, लेबर डे वीकएंड पर अपने परिवार के साथ ब्राजोस नदी में तैराकी के लिए गई थी. टेक्सास के व्‍हीटनी में जहां लिली का परिवार रहता है, उससे कुछ ही दूर यह नदी बहती है। व्‍हीटनी एक छोटा सा शहर है. लिली जब स्विमिंग से वापस लौटी तो उसे बुखार था। शुरुआत में सबको लगा कि आम वायरल इनफेक्‍शन होगा। लिली को सिरदर्द के साथ बुखार था। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए लिली का बुखार कम होने की जगह बढ़ता गया और उसका बर्ताव भी अजीब हो गया था.75 प्रतिशत दिमाग खा गया अमीबा

बता दे वही इस घटना पर टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट हेल्थ सर्विसेज ने अपनी खास जानकारी देते हुए बताया कि वह प्राथमिक स्तर पर अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस से पीड़ित थी, जो एक दुर्लभ किस्म के ब्रेन ईटिंग अमीबा नेगलेरिया फाउलेरी के कारण होने वाला मस्तिष्क संक्रमण है. यह एक ऐसा सूक्ष्म जीव है जो दिमाग के टिश्यू को बर्बाद करने लगता है. यह कीड़ा  अक्सर नाक से शरीर के अंदर चला जाता है और धीरे-धीरे दिमाग तक पहुंच जाता है. परिवार ने फेसबुक पर एक बयान में कहा कि लिली अब यीशु की बाहों में है. उन्होंने कहा, परिवार के लिए पिछले हफ्ता कितना कष्टप्रद रहा, जिसे शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता.