भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार के दिन राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया और इस श्रृंखला को भी एक-एक से बराबर कर दिया। इस मैच में भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल को नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। इसके बावजूद उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 गेंदों में 80 रनों की तूफानी पारी खेली और उनकी इस पारी को देखकर क्रिकबज के शो पर बातचीत करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने क्या कहा ? आइए जानते हैं :-
सहवाग ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी कोच या कप्तान के सामने ड्रेसिंग रूम में यह सवाल उठा सकता है कि मैंने ओपनिंग में नंबर तीन और नंबर 5 पर रन बना दिए हैं। आप मुझे बता दो कि मेरा नंबर क्या है और मेरे साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है। क्योंकि मैच से पहले खिलाड़ी को जब यह पता होता है कि उसे मैच के दौरान इस नंबर पर बल्लेबाजी करना है तो वह उसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहता है।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा इस मैच के दौरान भी उन्होंने एक लाजवाब पारी खेली। क्योंकि एक समय पर विराट कोहली के आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 320 रनों के पास भी नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन केएल राहुल ने 52 गेंदों में 80 रनों की पारी खेलकर मैच के लय को बनाए रखा। इस मैच के दौरान यदि वह तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आते तो वह शायद शतक भी बना सकते थे। लेकिन गेंद बच गई थी इस वजह से वह आउट हो गए हैं। इसके अलावा उन्होंने यह दिखा दिया अब उन्हें जिस किसी नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। वह वहां पर प्रदर्शन करके दिखाएंगे और वह बड़ी टीम के खिलाफ भी प्रदर्शन कर सकते हैं।

इसके आगे वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि जब मैं खेला करता था तो यह कोशिश करता था कि जब गेंद मेरे पाले में होगी तो मैं उसे छक्का मारूंगा या फिर सिंगल के लिए खेलूंगा। जिस तरीके से केएल राहुल ने इस मैच में अंत के ओवरों में बल्लेबाजी की है। उस तरह की बल्लेबाजी हम या तो महेंद्र सिंह धोनी से देखा करते थे या फिर युवराज सिंह से देखा करते थे। अब केएल राहुल ने भी दिखा दिया कि अंत में किस तरीके से रन बनाए जाते हैं। क्योंकि जब अंत के चार ओवर बचते हैं तो खिलाड़ी अफरा-तफरी मचा देते हैं। जिसकी वजह से सही रिजल्ट नहीं मिल पाता है।
0 Comments