दरअसल, इन दिनों एक बजुर्ग व्यक्ति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. हालांकि, आज के समय में किसी भी व्यक्ति को मीडिया में वायरल होने में अधिक देर नहीं लगती. लेकिन, इसके लिए उस व्यक्ति में कोई ख़ास बात होना बेहद जरूरी है जो लोगों को उसकी तरफ आकर्षित होने के लिए मजबूर कर दे. ऐसा ही कुछ इस व्यक्ति के साथ भी हुआ जिसको देखने के लिए इन दिनों लोगों का तांता लगा रहता है. बताया जा रहा है कि थाईलैंड का रहने वाला यह व्यक्ति दिखने में बेहद साधारण है और पहरावे से लोग इसको भिखारी समझ लेते हैं.

हाल ही में यह बजुर्ग एक बाइक शोरूम पहुंचा जहाँ लोगों ने इनके भद्दे पहरावे को देख कर इनका काफी मजाक उड़ाया. खबरों के मुताबिक एक दिन यह शख्स थाईलैंड के थॉमस अलेक्स के पास स्थित गाड़ी के शोरूम में फटेहाल पहुंचा था. शोरूम में अंदर दाखिल होते ही उसने पूरे शोरूम का मुआवना किया और फिर वहां के मैनेजर से हार्ले डेविडसन बाइक दिखाने को कहा. व्यक्ति की इतनी बात कहने की देर थी कि वह मौजूद सभी कर्मचारी हंसने लगे और उसकी बातों को इग्नोर करते रहे.



शोरूम के स्टाफ की बेरुखी देख कर व्यक्ति को काफी बुरा लगा और उसने शोरूम के मालिक को बुलाने के लिए कहा. पहले तो सबने उसे मालिक से मिलने से मना किया लेकिन उसके ज़िद पर अड़ा रहने के कारण आखिरकार स्टाफ ने मालिक को बुलवा लिया. मालिक से मिलकर व्यक्ति ने उसने अपने साथ बीती बातें बताई और कहा कि उसे शोरूम वाले हार्ले डेविडसन नहीं दिखा रहे थे. इस पर मालिक ने उस व्यक्ति को खुद हार्ले डेविडसन बाइक दिखाई. मालिक के बाइक दिखाने से पूरा स्टाफ हैरान रह गया और चुप चाप दोनों को 10 मिनट तक ताड़ता रहा.