https://ift.tt/2TKV3yI

हर व्यक्ति की कुछ न कुछ ऐसी आदतें जरूर होती हैं, जो उस व्यक्ति को तो ठीक लगती है, लेकिन सामने वाले व्यक्ति को वो आदतें नागवार गुजरती हैं आज हम आपको लड़कों की कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लड़कियों को बिलकुल भी पसंद नही आती हैं, तो अगर आप भी डेट पर जा रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें, नही तो बात बिगड़ भी सकती है।

ये हैं वो आदतें

1- फोन पर बिजी रहना
अगर आप गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर गये हैं तो फोन पर बिजी न रहें, क्योंकि इस दौरान लड़कियां चाहती हैं कि आप उसे प्यार भरी बाते करें, लेकिन कई बार ऐसे कॉल्स आ जाते हैं, जिससे लंबी बातचीत होने लगती हैं, तो ऐसे में लड़कियों काफी गुस्सा आने लगता है, इसलिए इस आदत से बचें।
2- किसी से बदसलूकी करना
लड़कियों को बहुत बुरा लगता है जब उनके पार्टनर या बॉयफ्रेंड किसी गरीब या दूसरे इंसान से बेवजह बदतमीजी से या उखड़ कर बात करते हैं, वैसे भी ये आदत बेहद गंदी है।
3- इधर उधर गंदगी फैलाना
लड़कों की कहीं भी कूड़ा फेंक देने और चीजों को इस्तेमाल कर वहीं छोड़ देने की आदत लडकियों को बहुत बुरी लगती है।
4- तुरंत फैसला लेना
लड़कियां अक्सर हर चीज पहले से प्लान करके चलती हैं, ऐसे में लड़कों का अचानक कोई फैसला ले लेने या प्लान बना लेने की आदत लड़कियों को बहुत गुस्सा दिलाती है।
5- टॉयलेट सीट खुला छोड़ देना
टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद लड़कों की आदत होती है टॉयलेट सीट खुली छोड़ देने की, भले ही यह छोटी- सी बात हो लेकिन बार-बार बताने के बाद भी जब लड़के ऐसा करते हैं तो लड़कियों को गुस्सा आ ही जाता है।