https://ift.tt/36exzo7

साउथ अफ्रीका की टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहाँ वह टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे।

इस बीच साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

डु प्लेसिस की वनडे टीम से छुट्टी, डी कॉक बने नए कप्तान

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को वनडे टीम से बाहर कर दिया है।
उनके स्थान पर क्विंटन डी कॉक को नया कप्तान बनाया गया है। गौरतलब है कि डु प्लेसिस का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में खास नहीं रहा है, और उन्हें टी-20 टीम से भी बाहर किया गया था।

कई हिटर बल्लेबाज शामिल

साउथ अफ्रीका की वनडे टीम में कई हिटर बल्लेबाजों को मौका मिला है। इसमें कप्तान डी कॉक, रिजा हेंड्रिक्स, वैन डर डसेन, डेविड मिलर और जे स्मट्स जैसे धुरंधर शामिल हैं।

डीविलियर्स की भी हो सकती है जल्द वापसी

साउथ अफ्रीका की वनडे और टी-20 टीम में एबी डीविलियर्स की भी जल्द वापसी हो सकती है। इसके संकेत उन्होंने हाल ही में दिए थे, और उनका अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना अब लगभग तय माना जा रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की वनडे टीम

टीम- क्विंटन डी कॉक (कप्‍तान/विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्‍स, तेम्बा बावुमा, रेसी वान डर डसेन, डेविड मिलर, जॉन स्‍मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एंगीडी, लुथो सिपांला, तबरेज शम्‍सी, सिसांडा मगाला, ब्‍यॉन फॉर्टुइन, ब्‍यूरेन हेड्रिंक्‍स, जानेमन मलान, कायल वेरियन