हर किसी की चाहत होती है कि वह गोरा हो| चाहे वह लड़की हो या फिर लड़का| लेकिन बढ़ते प्रदूषण और गलत खानपान की वजह से शरीर को वह जरूरी पोषक तत्व और न्यूट्रिएंट्स नहीं मिल पाता है| जिसकी वजह से शरीर का रंग सांवला पड़ जाता है| ऐसे में अक्सर लोगों के चेहरे पर डलनेस छा जाती है और उनके चेहरे का रंग सांवला पड़ जाता है| लेकिन यदि आप अपने दैनिक जीवन शैली में कुछ बदलाव करते हैं तो आपकी त्वचा पर निखार आ जाएगा| आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 2 कामों के बारे में बताने वाले जिन्हें यदि आप सुबह उठकर करते हैं तो आपके चेहरे का सांवलापन धीरे-धीरे गायब हो जाएगा और चेहरे का रंग निखरने लगेगा|
Third party image reference
पहला काम
जब भी आप सुबह खड़े हो तो सबसे पहले दो गिलास बासी मुंह पानी पिए| क्योंकि जब आप ऐसा करते हैं तो आपका शरीर हाइड्रेट होता है और त्वचा को पोषण मिलता है और इसी हाइड्रेट से त्वचा पर चमक और निखार आने लगता है| इसी के साथ धीरे-धीरे चेहरे का सांवलापन भी दूर हो जाता है|
Third party image reference
दूसरा काम
पानी पीने के बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं| एलोवेरा ताजा हो जैसे आप एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसके गूदे को अपने चेहरे पर लगाएं| ऐसा करने से आपके चेहरे पर प्राकृतिक रूप से त्वचा का रंग निखरने लगता है| इसके लगातार उपयोग से सांवली त्वचा गोरी और चमकदार बन जाती है|
Third party image reference


0 Comments