छात्र-छत्राओं को नकल करने से रोकने के लिए स्कूल और कॉलेजों ने गजब के उपाय निकाले हैं। कहीं कार्डबोर्ड से स्टूडेंड का सिर ढक दिया गया तो कहीं ताकाझांकी रोकने को अखबार की स्पेशल टोपियां बनाई गईं। कुछ माह पहले कर्नाटक के एक कॉलेज में भी ऐसे ही कुछ उपाय किए गए। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं।
कनार्टक के कॉलेज की तस्वीर, जो हुई वायरल

नकल रोकने के ऐसे उपायों को देखकर ठहाका लगाएंगे आप
 
 
नकल रोकने वाले ये मिनी बूथ हैं ना कमाल के

 
 
कार्डबोर्ड से ढक दिए स्टूडेंट के सिर

 
 
बच्चों को पहना दी स्पेशल टोपियां

 
 
  • अब अगल बगल झांक के देखो तो जाने

 
 
  • न्यूज़ पेपर से भी रोकी जा सकती है नकल

 
 
  • सीसीटीवी से नकलचियों पर नजर

 
 
  • स्टूडेंट्स के उतरवा दिए कपड़े

 
 
  • ड्रोन लगा रहा क्लास के चक्कर

 
 
  • ऊपर बैठकर भी पकड़े जा सकते है नकलची

 
 
सौजन्य : नवभारत टाइम्स
नमस्कार, दोस्तों! इन तस्वीरों को देखकर चेहरे पर मुस्कुराहट आई हो तो ऊपर दिया गया पीला बटन दबाकर हमारे चैनल को फॉलो जरूर करें।
कृपया, कमेंट कर बताएं आपको कौन सी तस्वीर सबसे अच्छी लगी। पोस्ट को लाइक कर अपने मित्रों को शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद