एक जैसी दिखने वाली दोनों लड़किया असल में जुड़वा पति-पत्नी हैं। सुनकर चौक गए ना आप भी। बता दें कि इस जुड़वा पति-पत्नी की जोड़ी पूरी दुनिया में फेमस है। मिली जानकारी ने अनुसार पति का नाम अलीना है जबकि पत्नी का नाम अलीसा है। अलीना और अलीसा दोनों रूस के रहने वाले है।
अलीना और अलीसा कई बार घर से निकलने पर लोग दोनों को पहचानने में धोखा खा जाते है। अलीना को अलिसा समझ बैठते है यहाँ तक की कभी-कभी तो घर वाले भी गलती कर बैठते है। आपको बतादे की अलीना एक पुरुष जबकि दिखने में बिल्कुल एक लड़की जैसी ही नज़र आती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने लव मैरिज शादी की थी यही वजह है की दोनों एक जैसे कपड़े भी पहनते है। इसलिए लोग पहचानने में धोखा खा जाते है। यह जोड़ी सबसे पहले 2016 में कुछ फोटो की वजह से फेमस हुई थी।