अनाथ बच्चो की सेवा करना हर धर्म में सही बताया जाता है फिर भी लोग इन्ही कामो में पीछे रहे जाते है|लेकिन आज हम आपको मिलाते है टीवी के एक ऐसे कपल से जो अनाथ बच्चो की ज़िंदगी सवार कर लोगो के लिए एक मिसाल बन चुका है और इस कपल पर हम सब को गर्व होना चाहिए|

Third party image reference
इस जोड़ी का नाम है जय भानुशाली और माहि विज,11 नवंबर,2011 को इन दोनों की शादी हुई थी|दोनों भी टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर सितारे है, और अपने करियर से ज़्यादा इन्होने अनाथ बच्चो की परवरिश की तरफ ध्यान दिया है|इसी काम में ये अपनी ज़िन्दगी गुज़ार रहे है|

Third party image reference
शादी के एक दिन बाद ही ये कपल इटली घूमने पहुँचा था, जहां इन्हे 2 अनाथ बच्चे बेसहारा नजर आए तभी इन्होने थाम लिया था की उन 2 बच्चों की जिंदगी को बनाना है| इन 2 बच्चों की परवरिश में कोई कमी ना हो इस लिए इन्होने अपना बच्चा पैदा करना सही नहीं समझा| शादी के 7 साल बाद माहि ने बेटी को जन्म दिया है तब तक वो दोनों बच्चे काफी बड़े हो चुके थे|

Third party image reference
जय और माहि के पास करीब 3 करोड़ की संपत्ति है जिसमे से 2 करोड़ दोनों अनाथ बच्चों के नाम है और बाकी इनके खुद के नाम पर| अब भी दोनों एक्टिंग द्वारा पैसे कमाते है|