1. इस लिस्ट में पहले नंबर पर मार्क वहलबर्ग आते हैं जिनकी 1 साल की कुल कमाई 435 करोड़ रुपए के आसपास है। यह दुनिया के सबसे महंगे अभिनेता है।
2. ड्वेन जॉनसन लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं जो 1 साल में 416 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। इनको लोग द रॉक के नाम से जानते हैं।
3. लिस्ट में तीसरे नंबर पर विन डीजल आते हैं जो 1 साल में 346 करोड़ रुपए कमाते हैं।
4. चौथे नंबर पर इस लिस्ट में एडम सैंडलर मौजूद है। इनकी 1 साल की कुल कमाई 328 करोड़ रुपए से भी अधिक है।
5. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर जैकी चैन है। वह काफी लोकप्रिय और टैलेंटेड अभिनेता है। इनकी 1 साल की कमाई 318 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
6. दोस्तों लिस्ट में रॉबर्ट डॉनी जुनियर छठवें नंबर पर मौजूद है जिनको लोग आयरन मैन के नाम से जानते हैं। इनकी 1 साल की कुल कमाई 310 करोड़ रुपए के आसपास है।
7. सातवें नंबर पर टॉम क्रूज आते हैं जो काफी हैंडसम और स्टाइलिश अभिनेता है। यह 1 साल में पौने तीन सौ करोड़ रुपए की कमाई करते हैं।
8. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान लिस्ट में आठवें नंबर पर मौजूद है। यह अब तक 5200 से ज्यादा करोड़ रुपए की कमाई कर चुके हैं। इनकी 1 साल की कमाई 248 करोड़ रुपए है।
9. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान लिस्ट में नंबर 9 पर बने हुए हैं। यह एक साल में लगभग 237 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं।
10. बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार लिफ्ट में दसवें नंबर पर है। यह 1 साल में ढाई सौ करोड रुपए कमाते हैं ।



0 Comments