चौथे दिन खेल में भारतीय टीम के महज 2 विकेट दूर थी लेकिन टीम इंडिया और जीत के बीच पैट कमिंन्स ने बल्ले से जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए दीवार खड़ी कर दी। तथा पांचवें दिन तक ले जाने में कामयाब हुए। मैच के पांचवें दिन बारिश की आँख मिचोली रही।

इस लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजो के शिकंजे में थी। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 85 ओवर में 8 विकेट खोकर 258 रन बना लिए थे। मेजबानों को जीत के लिए 141 एवं भारत को जीत के लिए 2 विकेट की आवश्यकता थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रीज पर पैट कमिंन्स (61*) एवं नेथन लायन 6* है।

इतने बजे शुरू हो सकता है खेल :-पांचवें सजन के खेल में बारिश ने खलल डालते हुए अब तक 1 घण्टे का खेल रोक दिया है। ऑस्ट्रेलिया के लोकल टाइम (10:45 AM) भारतीय समयनुसार 5:21 पर बारिश थमी तथा खेल (लोकल टाइम) 5:36 पर खेल शुरू होने का निर्णय लिया गया,

लेकिन इसके पहले ही बारिश ने आँख मिचोली शुरू कर दी तथा कवर्स फिर मैदान में आ गए। बता दें की खबर लिखे जाने तक मैदान में कवर्स मौजूद थे।