टीआई थाना जामुल, मंजूलता राठौर ने बताया एक शर्मनाक घटना हुई है। अपनी ही बेटी के साथ चार साल से एक पिता बलात्कार कर रहा था। उसके खिलाफ जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र की है। जामुल थाना पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय पीडि़ता 12वीं में पढ़ाई कर रही है। वर्ष 2013 में उसकी मां उसे छोडक़र बिहार गई थी, तब उसने नशे की हालत में 13 साल की बेटी से दरिंदगी की थी। इसके बाद बेटी को धमकाया था कि किसी से कुछ भी कहा, तो मां और तुम्हें दोनों को मार दूंगा। वह जब घर में अकेली होती, पिता दुष्कर्म करता है।

मां ने बेटी पर नहीं किया भरोसा
पुलिस पूछताछ पर बेटी बोली - मां ने भरोसा नहीं किया, मां ने कहा - मुझे तो कभी नहीं बताया। बेटी का कहना है कि उसने अपनी मां को पिता की करतूत के बारे में बताया था, लेकिन उसने भरोसा नहीं किया। इस बारे में पुलिस ने जब मां से पूछताछ की तो उसने कहा कि बेटी ने मुझे कभी नहीं बताया।चार सवालों के जबाब देकर जीते हजारो रूपये Click Here ,  यहाँ क्लिक करे