18 + डेस्क:-  सवाल-मेरी उम्र 23 साल है मैं बीए फाइनल की स्टूडेंट हूँ। मेरी कुछ सहेलियों ने मुझे सेक्स के बारे में बता कर मुझे मास्टरबेशन करना सीखा दिया है। अब हर रोज बिना मास्टरबेशन किये मुझे चैन नही मिलता। मैं इस बुरी लत का शिकार हो गयी हूँ। मैं इससे बचना चाहती हूं। कृपया उचित सलाह दें ताकि मैं इस गलत काम से दूर रह सकूं।

जवाब-सबसे पहली बात ये है कि आपको इन बातों को ज्यादा दिल से नही लेना चाहिए था लेकिन फिर भी आपने इसे दिल से ले लिया और जब आपकी सहेलियां इस तरह की बातें आपको बताई तभी आपको उनसे दूरी बना लेनी चाहिए थी या फिर आप इन बातों को इग्नोर भी कर सकती थी लेकिन आप खुद को रोक नही सकी और मास्टरबेशन का शिकार हो गयी। हालांकि यह आदत एक बार लग जाने के बाद बहुत ही मुश्किल से छूट पाती है लेकिन फिर भी आप खुद पर कंट्रोल रख कर इस आदत से बच सकती हैं। सेक्स के तरफ ध्यान न दें और अकेले ज्यादा न रहें। खुद को किसी न किसी काम में बिजी रखें ताकि आपके ध्यान सेक्स के तरफ न जाएं। गलत सहेलियों के साथ तुरन्त छोड़ दें।

यदि आप ऐसा करती हैं तो इस बुरी आदत से जरूर बच जाएंगी।चार सवालों के जबाब देकर जीते हजारो रूपये Click Here ,  यहाँ क्लिक करे