भारतीय राजनीति में इस समय भाजपा ही छाई हुई है। केन्द्र समेत कई राज्यों में इसी पार्टी की सरकार है। भाजपा के सबसे ताकतवर इंसान की बात करें तो वो कोई और नहीं पीएम नरेंद्र मोदी हैं। नरेंद्र मोदी और उनकी पत्नी जशोदाबेन के बारे में लोगों को बहुत कुछ नहीं पता है। हम आपको एक सच बताते हैं। पीएम मोदी ने जशोदाबेन से तलाक मांग लिया था। आखिर फिर क्या हुआ आइए बताते हैं।
जशोदाबेन के भाई ने उजागर किया था सच
अमर उजाला के मुताबिक नरेंद्र मोदी के तलाक मांगने वाली बात का खुलासा जशोदाबेन के भाई अशोक मोदी ने अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ के सामने किया था। उन्होंने बताया था कि नरेंद्र मोदी ने साल 1987 में अपनी पत्नी से अलग होने का फैसला किया था औऱ उनसे तलाक मांग लिया था।
बड़े भाई के साथ मिलने पहुंचे थे जशोदाबेन से
अशोक मोदी ने साल 2014 में ये सच खोला था। उन्होंने बताया था कि जब पीएम मोदी ने तलाक देने का फैसला किया था तब वो 1987 में अपने बड़े भाई सोमाभाई मोदी के साथ अपनी पत्नी जशोदाबेन से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने आपसी सहमति से तलाक लेने की बात की थी।
जशोदाबेन ने क्या दिया था जवाब, जानें
पीएम मोदी के प्रस्ताव को जशोदाबेन ने सिरे से खारिज कर दिया था। उनका कहना था कि वो किसी भी कीमत पर तलाक नहीं देंगी। अगर मोदी को तलाक लेना हो तो ले लें। उनका कहना था कि वो अपने पति के लौटने का इंतजार करेंगी। इसके बाद मोदी चले गये थे..चार सवालों के जबाब देकर जीते हजारो रूपये Click Here , यहाँ क्लिक करे
जशोदाबेन के भाई ने उजागर किया था सच
अमर उजाला के मुताबिक नरेंद्र मोदी के तलाक मांगने वाली बात का खुलासा जशोदाबेन के भाई अशोक मोदी ने अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ के सामने किया था। उन्होंने बताया था कि नरेंद्र मोदी ने साल 1987 में अपनी पत्नी से अलग होने का फैसला किया था औऱ उनसे तलाक मांग लिया था।
बड़े भाई के साथ मिलने पहुंचे थे जशोदाबेन से
अशोक मोदी ने साल 2014 में ये सच खोला था। उन्होंने बताया था कि जब पीएम मोदी ने तलाक देने का फैसला किया था तब वो 1987 में अपने बड़े भाई सोमाभाई मोदी के साथ अपनी पत्नी जशोदाबेन से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने आपसी सहमति से तलाक लेने की बात की थी।
जशोदाबेन ने क्या दिया था जवाब, जानें
पीएम मोदी के प्रस्ताव को जशोदाबेन ने सिरे से खारिज कर दिया था। उनका कहना था कि वो किसी भी कीमत पर तलाक नहीं देंगी। अगर मोदी को तलाक लेना हो तो ले लें। उनका कहना था कि वो अपने पति के लौटने का इंतजार करेंगी। इसके बाद मोदी चले गये थे..चार सवालों के जबाब देकर जीते हजारो रूपये Click Here , यहाँ क्लिक करे
