एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने अपनी खराब आर्थिक स्थिति का दर्द बयां किया था कि उनके पास ना तो कोई जॉब है और ना ही बेटी को पालने के लिए पैसे


हाल ही में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने अपनी खराब आर्थिक स्थिति का दर्द बयां किया था कि उनके पास ना तो कोई जॉब है और ना ही बेटी को पालने के लिए पैसेl दिल्ली के लक्ष्मी नगर में उनके पास एक घर है जिसका किराया भरने के लिए भी उनके पास रकम नहीं हैl लेकिन अब उनकी मदद के लिए बहुत से लोग आगे आ रहे हैंl खुद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने लक्ष्मी को 5 लाख रुपए की मदद दी है और लक्ष्मी को 24 घंटों के अंदर ही 15 से ज्यादा जॉब्स के ऑफर्स आ चुके हैंl

30 साल की लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी सुनकर अक्षय कुमार आगे आए और 5 लाख रुपए मदद के लिए दिए ताकि लक्ष्मी की आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार हो सकेl वहीं, लक्ष्मी ने कहा कि "मैं बता नहीं सकती कि मैं कैसा महसूस कर रही हूंl मैं और मेरी बेटी अब हम अकेले नहीं हैंl मेरी हालत जानने के बाद मुझे 200 से ज्यादा कॉल्स आ चुके हैं और कई लोगों ने सोशल मीडिया पर मदद के लिए लिखा भी हैl"

आगे लक्ष्मी ने कहा कि रात को 2 बजे ही कश्मीर से किसी ने मेरे अकाउंट में 15 हज़ार रुपए डालेl तो किसी ने 10 हज़ार रुपए भेजेl एक पत्रकार ने मुझे 16 हज़ार रुपए दिएl सोशल मीडिया के जरिए मुझे करीब 50 हज़ार की मदद मिल चुकी हैl वहीं, एक जूलरी डिज़ाइनर ने मेरी बेटी पीहू की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाई हैl चार सवालों के जबाब देकर जीते हजारो रूपये Click Here ,  यहाँ क्लिक करे