1. वैलेंटाइन डे के पहले दिन गिफ्ट शॉप पर वकील साहब मिल गए।

वो 50 कार्ड ले रहे थे।

सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा: तुम्हारी जान पहचान गए ना ?

शाम को मिलो।

लव यू।

पूछने पर बताया: पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 10 कार्ड भेजे थे।

कुछ ही दिन में तलाक के पांच केस मिल गए थे।

इस बार 50 कार्ड भेज रहा हूं।

धन्धे में सब जायज है।

होशियार वकील

2. पिंकी अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही थी,

मां ने उसे बाजार में देख लिया,

घर आते ही मां ने पिंकी को गुस्से में फोन किया,

मां: बेटी कहां है तू ?

पिंकी: मां मैं तो परीक्षा देने आई हुई हूं,

मां गुस्से से लाल होके बोली: परीक्षा ध्यान से देना बेटी, इस परीक्षा का परिणाम नहीं आना चाहिए।