अनचाहे बाल लडकियों के लिए आम समस्या की बात होती है बालो को हटाने के लिए प्रतिदिन वैक्सिंग मोमिन नही होता है फिर भी बालो को हटाने के लिए मार्किट में बहुत हेयर रिमूवल क्रीम मिल जाती है लेकिन इन क्रीम को लगाना भी फायदेमंद नही होता है इन क्रीम के कई साइड इफ़ेक्ट होते है जिनसे बचना चाहिए अगर आप भी बालो को हटाने की क्रीम का उपयोग करती है तो जरूर जाने ये बाते |



१. बालो को हटाने  की क्रीम लगाने के बाद बलकुल भी तेज धुप्प में न निकले इससे सनबर्न की समस्या हो जाती है और अधिक जलन होती है |

२. लडकियों की त्वचा बहुत ज्यादा संवेदनशील होती है इस लिए ज्यादा समय तक क्रीम को लगा ना रहे दे और इसको जल्दी ही ठंडे पानी से धो ले |

३.कभी भी लोकल क्रीम का इस्तेमाल ना करे हमेशा ब्रांडेड क्रीम का इस्तेंमाल करे |