1.मक्खी की शादी मच्छर से हो गई.
अगले दिन, मक्खी बहुत रोई.
बहन: क्या हुआ?
मक्खी: मैंने कल रात गुड नाइट चला दी,
तेरे जीजा जी भगवान को प्यारे हो गये.
2.पुलिसवाले दरवाजा खटखटाते हैं.
मोहन: कौन दरवाजा खटखटा रहा है?
पुलिस: हम पुलिस हैं, दरवाजा खोलो.
मोहन: क्यों
पुलिस: कुछ बात करनी है.
मोहन: तुम लोग कितने हो.
पुलिस: हम 3 हैं
मोहन: तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है.
पुलिस: हमें आपके घर की तलाशी लेनी है, खबर है कि आपके घर में विस्फोटक सामग्री है.
मोहन: खबर तो पक्की है, पर अभी वो मायके गयी है|
3.पत्नी - इतने साल हो गये शादी को तुमने आज तक मुझे कुछ नही दिया
पति - दिल तो दिया है और क्या चाहिये
पत्नी - नहीं जानू कोई सोने की चीज़ दिलाओ ना
पति - चलो शाम को नया तकिया ला दूंगा
खूब मजे से सोना|
पति - दिल तो दिया है और क्या चाहिये
पत्नी - नहीं जानू कोई सोने की चीज़ दिलाओ ना
पति - चलो शाम को नया तकिया ला दूंगा
खूब मजे से सोना|
image jagran and joks whatsapp share

1 Comments
sone ki sbse badhiya cheej ,,,,neend aram se aayegi.....
ReplyDelete